चंपावत: उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से मंगलवार दो जुलाई को प्रदेश में कहीं कहीं पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए टीम चंपावत नवनीत पांडे ने दो जुलाई को चम्पावत जिले में 12 वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
साथी डीएम ने पूरी प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट मोड में रखा है डीएम चंपावत के द्वारा मानसून सीजन को देखते हुए बिना अनुमति के जिला न छोड़ने के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।