ऋषिकेश सड़क हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन, तीन विभाग मिलकर कर रहे मामले की जांच

Spread the love

दर्दनाक हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार तीन लोगों की हुई थी मौत

ऋषिकेश: उत्तराखंड में एक के बाद एक दर्दनाक हादसे हो रहे है। देहरादून के बाद देर रात ऋषिकेश में सीमेंट से भरे एक बेकाबू ट्रक ने देहरादून-ऋषिकेश रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर तांडव मचाया। जिसमें यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित चार लोगों की मौत हो गई। मामले में अब प्रशासन हरकत में आया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने घटना की जांच शुरू करते हुए घटनास्थल की भी जांच की है।

पुलिस के मुताबिक, ऋषिकेश निवासी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का इंद्रमणि चौक के पास एक वेडिंग प्वाइंट में शादी समारोह चल रहा था। आयोजन में शहर और आसपास से भारी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे। आयोजन स्थल के पास रात करीब 10 बजे सीमेंट से भरे ट्रक ने एक के बाद एक सात गाड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रक ने यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और गुरजीत को कुचल दिया। दोनों घायलों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसने बाद में दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस और पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर परिवहन विभाग ने जांच शुरू की. जांच में देहरादून आरटीओ शैलेश तिवारी ने पुलिस के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर रोड की चौड़ाई को नापा और घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों से बातचीत की. घटना क्यों और कैसे हुई? इस संबंध में पुलिस से आपसी चर्चा की.

आरटीओ ने बताया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो कि इतनी बड़ी घटना घट गई. जिसमें यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

आरटीओ तिवारी ने बताया कि घटना के कारण जानने के लिए ही जांच शुरू की गई है. इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या कारगर कदम उठाए जाएं? इसके लिए भी रिपोर्ट तैयार कर कारगर कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के दौरान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उन वीडियो का भी संज्ञान लिया जा रहा है कि आखिरकार घटना के दौरान सड़क पर कितने वाहनों को पार्क किया गया था. घटना के दौरान सड़क पर वाहनों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह बची थी या नहीं, ये भी जांच में शामिल है.

देहरादून आरटीओ ने बताया कि जांच में अन्य कई बिंदु भी शामिल किए गए हैं. जिन पर जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. जांच टीम के साथ एक रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम भी मौके पर बुलाई गई है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *