खबरनामा/ बिजनौर। यूपी के बिजनौर के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक छात्र ने एकतरफा प्यार में शिक्षिका को गोली मार दी थी। शिक्षिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल शिक्षिका का मेरठ हायर सेंटर में इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि समय करीब 10.35 बजे थाना कोतवाली शहर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत नूरपुर रोड पर स्थित आर०सी०टी०आई० कम्प्यूटर सेंटर में एक अध्यापिका को सेंटर में ही पढने वाले छात्र द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल अध्यापिका को तत्काल जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है।
जांच में पता चला कि आर०सी०टी०आई० कम्प्यूटर सेंटर में पढने वाले छात्र प्रशांत पुत्र लवकुश नि० ग्राम शादीपुर ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी शिक्षिका से एकतरफा प्यार करता था। वहीं, शिक्षिका की ओर से लगातार इनकार किया जा रहा था। जिसपर उसने शिक्षिका को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।