उमेश श्रीवास्तव ब्यूरो /लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक व उसके सहयोगियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गांव निवासिनी पीड़िता ने बताया रविवार की रात करीब दो बजे गांव का ही युवक उसकी बेटी को अपने साथ बहला फुसला कर कहीं भाग ले गया। बेटी अपने साथ 18 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात भी ले गई।
पीड़िता ने बताया कि बेटी को भगाने में युवक के परिजनों का भी सहयोग है। काफी खोजबीन की गई लेकिन बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। महिला ने आरोपितों पर कार्रवाई और बेटी की खोजबीन की गुहार लगाइ है।