सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर AAP प्रदेश अध्यक्ष कलेर का बड़ा बयान, पढ़ें

Spread the love

उत्तराखंड में आप नेताओं में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष बोले भाजपा को लगा झटका

खबरनामा/देहरादूनः दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल मिल गई है। देश की सर्वोच्च अदालत ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। जिसको लेकर आप नेताओं में खुशी की लहर है तो वहीं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केजरीवाल की रिहाई को इमानदारी की जीत बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को झटका लगा है। ये सिर्फ केजरीवाल जी की जीत नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के साथ आम आदमी की भी जीत है। ये देश की जीत है सच्चाई की जीत है।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने खबरनामा ऑनलाइन से फोन पर बात कर कोर्ट से बाहर निकलते ही बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आखिर इमानदारी की जीत हुई है। ईमानदारी साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा जिस तरह से माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है उससे भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगा है, आम आदमी की जीत हुई है। दिल्ली के लाखों बच्चों की जो भी शिक्षा- बुजुर्गों का स्वास्थ इससे जुड़े जो मुद्दे थे बहुत गलत असर पड़ता अगर भाजपा जीत जाती तो क्योंकि ये बहुत अच्छी जीत हुई है। ये अरविंद केजरीवाल की जीत तो है ही बल्कि आम आदमी की भी जीत है। दिल्ली में भी जश्न होगा और वह कल देहरादून आकर इस रिहाई की जीत का उत्तराखंड में भी जश्न मनाएंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। इसक मतलब है कि केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर कोई रोक नहीं रहेगी। वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी के लिए कैंपेनिंग कर सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *