उत्तराखंड में चुनाव के लिए AAP तैयार, कार्यकर्ताओं में जोश भरने आ रहे है मनीष सिसौदिया

Spread the love

केदारधाम के दर्शन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मनीष सिसौदिया : एस एस कलेर

हरिद्वारः आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने आज अपराहन हरिद्वार स्थित प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आप के मजबूत स्तंभ मनीष सिसौदिया दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आ रहे है। आगामी 25 अक्टूबर को शिक्षा क्रान्ति के जननायक पूर्व उपमुख्यमंत्री दिल्ली सरकार मनीष सिसोदिया देहरादून आ रहे हैं। वही से वह बाबा केदारधाम के दर्शनों के लिए जाएंगे।

26 अक्टूबर को तीर्थ नगरी हरिद्वार स्थित सैनी धर्मशाला मे गढ़वाल मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन सम्बोधित कर वापस दिल्ली को प्रस्थान करेंगे। उक्त पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी व केबिनेट मंत्री पंजाब बरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी रोहित मैहरोलिया व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर, मनीष सिसोदिया के साथ मौजूद रहेगा।

विधानसभा चुनाव व निकाय चुनाव से पहले सिसोदिया का उत्तराखण्ड आगमन का यह कार्यक्रम धार्मिक,संगठनात्मक और भविष्य के रोड मैप को भी निर्धारित करेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, जिलाध्यक्ष संजय सैनी, दुष्यंत महारथी व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित उपस्थित रहें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *