खबरनामा/देहरादूनः आप उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली धामी सरकार अपने करीबी मंत्रियों पर लग रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले पर पर्दा डाल रही है।
कभी केबिनेट मंत्री के परिवार को अवैध रूप से सरकारी टेंडर मिल जा रहे है तो कभी भाजपा विधायकों के परिवार के सदस्यों को सीमा सुरक्षा बल द्वारा हथियार के जखीरे के साथ पकडा जा रहा है। भाजपा नेता स्वंय प्रदेश मे महिला दुष्कर्म के मामलो मे पकडे जा रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया नारा “बेटी बचाओ व बेटी पढाओ” को उत्तराखंड के भाजपा नेता स्वंय उपहास उडा रहे है।