देहरादूनः आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. बाबा केदार की पूजा-अर्चना के बाद मनीष सिसोदिया ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर भी ध्यान लगाया. वहीं, केदारघाटी के नजारे देख मनीष सिसोदिया अभिभूत नजर आए.
बता दें कि आज यानी 25 नवंबर को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मनीष सिसोदिया ने बाबा केदार के स्वयंभू लिंग पर देवप्रयाग से लाए गंगाजल चढ़ाया और फिर मंदिर के पीछे बने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल में ध्यान लगाया. केदारनाथ पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने मनीष सिसोदिया को जोरदार स्वागत किया और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
वहीं, आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा है, ‘केदारनाथ धाम की पवित्र भूमि की दिव्यता अद्वितीय है. यहां हिमालय की ऊंचाइयों में हर सांस में अनादि और अनंत शिव की ऊर्जा महसूस होती है. ध्यान और प्रार्थना के दौरान अपने भीतर स्थिरता और आत्मिक शांति का दिव्य अनुभव हुआ, जो जीवन के हर संघर्ष में धैर्य और साहस बनाए रखने के लिए जरूरी है. स्थिरता का दिव्य अनुभव ही शायद शिव है.’
आगे उन्होंने लिखा है कि ‘पूरे वातावरण में हर तरफ भगवान शिव की उपस्थिति को मैंने केवल एक विचार या सिद्धांत के रूप में नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत अनुभव के रूप में महसूस किया. शिव के सानिध्य में कुछ समय ध्यान लगाकर देश के हर नागरिक की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. यहां का हर क्षण मुझे भीतर से ऊर्जा और आनंद से भर रहा है. शिव की अनंत कृपा से हमें हर चुनौती में शक्ति और हर अवसर में नई ऊंचाइयां छूने की प्रेरणा मिले.’
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बाबा केदार के दर्शन पाकर वे धन्य हुए हैं. उन्होंने बाबा केदार से पूरे देश के हर बच्चे तक अच्छी शिक्षा पहुंचाने की प्रार्थना की. इस मौके पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल, दिल्ली के विधायक रोहित मेहरौलिया, उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर, संगठन मंत्री गणेश भट्ट, देवेंद्र बिष्ट, दिलवर फर्स्वाण, भवन चौहान, अंकुश शुक्ला आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.