विकासनगर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी ने देहरादून डीएम सविन बंसल के द्वारा विकास नगर चिकित्सालय में औचक निरीक्षण को लेकर ऐसे लगातार किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करती है की ऐसे अधिकारी हर संस्थानों में हो तो उत्तराखंड में खुशहाली आ सकती है उन्होंने कहा की डीएम साहब के इस कदम से क्षेत्र की जनता को बहुत राहत मिली है ।
जिला मीडिया प्रभारी पछवादून नभ बंसल ने कहा की विकासनगर क्षेत्र की जनता चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रही है अगर ऐसे डीएम हर जिले में हो तो क्षेत्र का भला हो सकता है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने ओपीडी, फार्मेसी, टीकाकरण कक्ष, पैथोलॉजी और एक्स-रे कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वही निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी उजागर हुईं, जिन पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने बिना अनुमति के अवकाश पर रहने वाले चिकित्सालय के सीएमएस को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए।
वहीं अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया जिलाधिकारी को शिकायत मिली कि चिकित्सक बाहर से दवाइयां और जांच लिख रहे हैं। इस पर तहसीलदार विकासनगर को जांच के निर्देश देते हुए आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया साथ ही दवाइयों के काउंटर पर भीड़भाड़ की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में नए दवाई काउंटर बनाने के निर्देश दिए।
चिकित्सालय में आए मरीजों की शिकायत भी सुनी जिसमें की अस्पताल में उन्हें भोजन नहीं मिलता, जिलाधिकारी ने अगले माह से अस्पताल में मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों और जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।चिकित्सालय में खराब सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए।
आम आदमी पार्टी विकास नगर से प्रदेश मीडिया से प्रभारी कहा गया कि अगर इस तरह से यह चिकित्सालय में ओचक निरीक्षण किया गया है हम उसकी तारीफ करते है और ऐसे अधिकारी हर संस्थानों में हो तो उत्तराखंड में खुशहाली आ सकती है उन्होंने कहा की डीएम साहब के इस कदम से क्षेत्र की जनता को बहुत राहत मिली है । जिला मीडिया प्रभारी पछवादून नभ बंसल ने कहा की विकासनगर क्षेत्र की जनता चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रही है अगर ऐसे डीएम हर जिले में है तो क्षेत्र का भला हो सकता है