नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विश्व विख्यात जिम कॉर्बेट के गांव छोटी हल्द्वानी में केशव दत्त बुधलाकोटी की गौशाला में अचानक आग लग जाने से गौशाला में रखा सामान जल गया।
रात के वक्त घर वाले और आसपास के लोग गहरी नींद में थे।
सरकारी वाहन में गश्त पर निकले थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर की नजर जब आग पर पड़ी तो वो आग लगने वाले स्थान पर पहुंचे। देखा तो गौशाला से लपटें उठ रही थीं। पुलिस ने घर वालों को जगाया, थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर और पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाना शुरू कर कर दिया। गौशाला में बंधे पशुओं को भी पुलिस कर्मियों ने बाहर निकाला।
पीड़ित परिवार ने बताया कि गौशाला में आग कैसे लगी उन्हें नहीं पता, आग लगने से उनकी गाय का पिछला हिस्सा भी जल गया, गौशाला में रखा कुछ सामान भी जल गया। पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर और पुलिस कर्मियों का आभार जताया।