सैकड़ों की संख्या में सूफीयों ने की शिरकत, देश की उन्नति के लिए कराई गई दुआ
महाराष्ट्र में एक सूफी भवन बनाने की कवायद शुरू, शेख अराफात ने की कई घोषणाएं
खबरनामा/मुंबईः महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर व ऑल इंडिया सूफी बोर्ड पीर आदिल के अध्यक्ष शेख अराफात के घर जश्ने ईद मिलन का एक प्रोग्राम किया गया उनके आवास पर पूरे महाराष्ट्र से व महाराष्ट्र के बाहर से सैकड़ो की संख्या में सूफी लोगों ने शिरकत की व एक दूसरे को गले लगा कर मुबारकबाद दी तथा देश की उन्नति के लिए दुआ कराई गई।
वही ऑल इंडिया सूफी बोर्ड के अध्यक्ष अराफात ने इस मौके पर लोगों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए कई घोषणा की तथा उनकी कोशिश के बावजूद सरकार सूफियों को एक तोहफा देने जा रही है तथा महाराष्ट्र में एक सूफी भवन बनाने की कवायत शुरू हो गई है। इसकी इनकम से बेसहारा बच्चों और बेसहारा लोगों को सूफी बोर्ड पीर आदील की तरफ से उन लोगों को सहारा दिया जाएगा।
वहीं बाहर से आए पीर व सूफियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया अदा किया व जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए अच्छे काम कर रही है सूफी लोग देश में मोहब्बत का पैगाम देते हैं तथा हम तहे दिल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं।
अयोध्या के धनीपुर में मुल्क की सबसे बड़ी मस्जिद मौहम्मद बिन अब्दुल के अध्यक्ष हाजी अराफात शेख ने कहा मस्जिद के लिए पहले पवित्र ईंट महाराष्ट्र से पैदल चलकर अयोध्या लाई जाएगी और मस्जिद की बुनियाद जल्द से जल्द रखी जाएगी। जिसमें सैकड़ो की तादाद में सूफी और खलीफा मौजूद रहेंगे।