टिहरी: भद्रकाली से टिहरी रोड की ओर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये बस यात्रियों से भरी हुई थी. दुर्घटनास्थल भद्रकाली से नरेंद्रनगर की ओर 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर है. इस बस दुर्घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि ये बस ऋषिकेश के टिहरी जिले के चंबा की ओर जा रही थी. अभी ये यात्री बस भद्रकाली से करीब चार किलोमीटर ही आगे पहुंची थी कि अचानक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मची और वो चीख-पुकार मचाने लगे.
बस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस के साथ तहसीलदार, 108 एंबुलेंस टीम, एसडीआरएफ और फायर स्टेशन की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची. बस में फंसे लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया. बस के सड़क पर पलटने से कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं.
राहत की बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई ऋषिकेश से चंबा जा रही ये बस बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई, जिससे जनहानि नहीं हुई. अगर ये बस सड़क से नीचे पलटती तो बड़ा हादसा हो जाता. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है.