देहरादून: कैलाश अस्पताल में भर्ती मरीज नकुल जोशी पुत्र दीपक जोशी निवासी वार्ड नं 17 नियर नैंसी पब्लिक स्कूल चांदमारी, डोईवाला जिसको तेज बुखार के साथ शरीर में खून की कमी हो गई थी और साथ ही प्लेटलेट भी कम हो गई थी। नकुल जोशी को एसडीपी प्लेटलेट्स की अत्यंत आवश्यकता थी।
जिसकी सूचना नकुल जोशी के ताऊ विजय नैनवाल ने एक मदद ब्लड ग्रुप समिति के अध्यक्ष एडवोकेट साकिर हुसैन के माध्यम से दी एक मदद ब्लड ग्रुप समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में जैसे ही सूचना आई तो एक मदद ब्लड ग्रुप समिति के सदस्य रायपुर निवासी भाई असलम खान एसडीपी डोनेट करने को कहा और तुरंत रोजा खोल कर टेस्ट करवाने कैलाश अस्पताल देहरादून पहुंचे और टेस्ट होने के बाद तरावीह की नमाज अदा की उसके बाद कैलाश हॉस्पिटल में एसडीपी डोनेट की।
भाई असलम खान हमारे परमानेंट डॉनर है असलम खान भाई ने आज 28 वी बार एसडीपी डोनेट की है। अभी 20 दिन पहले भी एक बच्ची को इन्होंने हिमालयन अस्पताल में प्लेटलेट्स डोनेट की थी ।एक मदद ब्लड ग्रुप समिति भाई असलम खान को सेल्यूट करती है। और सभी से रक्तदान करने की अपील करती है। घबराने की कोई बात नहीं है। एक मदद ब्लड ग्रुप समिति डोईवाला साथ है।