कांग्रेस नेता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने की वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान की निंदा, कही ये बात

Spread the love

देहरादून: कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने सदन में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि सदन में मंत्री ने सिर्फ पहाड़ और वहां के जनमानस का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि यह राज्य शहादतों के बाद मिला है। यहां की मातृशक्ति और युवाओं ने तमाम दमन के बाद राज्य निर्माण की नींव रखी और अब यह हालात है कि उनका विधानसभा के अंदर सरकार के मंत्री ही अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे दिन कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने सदन में अपनी आवाज उठा कर विरोध दर्ज किया ।

अफसोस ये रहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जिस तरह का व्यवहार किया गया, उससे साफ है कि उत्तराखंडियत की बात करने वालों को अपमानित किया जा रहा है। पोखरियाल ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरा उत्तराखंड इसका जवाब दे रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को अपने ऐसे बेलगाम मंत्री को तत्काल मंत्री मंडल से हटा देना चाहिए। क्योंकि मंत्री के खिलाफ पूर्व में भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। यह भाजपा का असली चाल और चरित्र है। भाजपा के साथ ही मुख्यमंत्री को भी इस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *