BREAKING: उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल, इन IAS अधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड में बड़ा प्राशसनिक फेरबदल किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड शासन में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है। इसमें परिवहन से लेकर पंचायती राज और भाषा जैसे विभागों में बदलाव किया गया है।हालांकि रिपोर्ट की माने तो शासन स्तर पर जिम्मेदारियां में फेरबदल को लेकर बड़ा होमवर्क चल रहा है. लेकिन अभी व्यवस्था के तौर पर कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है।

1- आईएएस अफसर युगल किशोर पंत को महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है. हाल ही में युगल किशोर सचिव स्तर पर पदोन्नति हुए थे. हालांकि उन्हें अभी महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले उन्हें सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति की जिम्मेदारी मिली थी.

2-आईएएस रीना जोशी को अपर सचिव परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि पहले से उनके पास प्रबंध निदेशक परिवहन निगम की जिम्मेदारी है. यही नहीं, अपर सचिव कार्मिक के तौर पर भी उनके पास जिम्मेदारियां हैं.

3-रेलवे सर्विस के नरेंद्र जोशी अब तक अपर सचिव परिवहन की जिम्मेदारी देख रहे थे. नरेंद्र जोशी की प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद वह राज्य से रिलीव हो गए हैं, जिसके बाद यह पद खाली चल रहा था.

4-आईएएस अधिकारी उमेश नारायण पांडे की भी जिम्मेदारी बढ़ाई गई है. उमेश नारायण पांडे को मौजूदा जिम्मेदारियां के अलावा निदेशक उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण की जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल उमेश नारायण पांडे अपर सचिव उद्योग की जिम्मेदारी देख रहे हैं.

5- वहीं पन्ना लाल शुक्ला को अपर सचिव पंचायती राज के अलावा भाषा और जनगणना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. अपर सचिव के तौर पर इनकी पहली जिम्मेदारी है। बता दें कि पन्ना लाल शुक्ला मार्च महीने में ही सेवानिवृत होने जा रहे हैं. इस लिहाज से इन्हें 2 महीने का भी अपर सचिव के तौर पर काम करने का मौका नहीं मिल पाएगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *