उत्तराखंड निकाय चुनावः किस नगर पालिका पर किसे मिली जीत, कौन बना मेयर, देखें लिस्ट

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग हो रही है. प्रदेश भर के अलग अलग केंद्रों पर मतगणना जारी है. इसी कड़ी में रामनगर पालिका का रिजल्ट घोषित हो गया है. रामनगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर रचा इतिहास रच दिया है. यहां भाजपा हार का सामना करना पड़ा है।

गोलीहाट नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने जीत का परचम

पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल ने जीत हासिल की है. बेरीनाग नगरपालिका में कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत और डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चुफाल ने जीत दर्ज की है. वहीं, गंगोलीहाट नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने जीत का परचम लहराया है.

 बाडाहाट में निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान ने भाजपा को दी बड़ी शिकस्त

वहीं नगर पालिका परिषद बाडाहाट में निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान ने भाजपा को शिकस्त देकर तीन हजार से अधिक मतों से दूसरी बार जीत का परचम लहराया है। निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान ने भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट को 3313 मतों के भारी अंतर से हराया है। भूपेंद्र को 8383 और किशोर को 5070 मत मिले हैं। तो वहीं कांग्रेस के दिनेश गौड़ को 706 मत ही मिल पाए। भूपेंद्र चौहान भाजपा से बागवत कर चुनाव मैदान में उतरे थे। 

निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने मारी बाजी, बनी पहली मेयर

पौड़ी जिले की एक मात्र नगर निगम श्रीनगर के मेयर पद पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है. श्रीनगर मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने 1,639 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. आरती भंडारी को कुल 7,959 वोट मिले। जबकि भाजपा की आशा उपाध्याय को 6,320 मत प्राप्त हुए। खास बात है श्रीनगर विधानसभा, भाजपा विधायक कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का गढ़ है। आरती भंडारी ने भाजपा से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा है।

निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल ने किया पिता का सपना पूरा

उत्तरकाशी के नगरपालिका बड़कोट में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल ने अपने पिता के तीन दशक के सपने को पूरा किया है. उनकी बहिन ने नगरपालिका मुनी की रेती में अध्यक्ष पद जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों भाई बहनों ने जीत दर्ज कर एक नया इतिहास बनाया है. वहीं उनके बड़े भाई वर्तमान में यमुनोत्री विधानसभा से विधायक हैं।

बेरीनाग नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत जीतीं

बेरीनाग नगरपालिका में कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत और निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत के बीच कांटे का मुकाबला था. कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत ने निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत को 73 वोटों से हराया।

मसूरी में बीजेपी की मीरा सकलानी जीती

मसूरी नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने 312 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को हराया है. मीरा सकलानी को 6258 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को 5983 वोट पड़े हैं. कांग्रेस की मंजू भंडारी को 2954 वोट पड़े हैं. नैंसी पंवार को 532 और निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पवार को 432 मत मिले हैं. 74 लोगों ने नोटा को चुना है.

नैनीताल नगर पालिका पर कांग्रेस ने किया कब्जा

नैनीताल नगर पालिका में इतिहास रचने का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी को पालिका अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाने के लिए अब फिर से 5 साल इंतजार करना होगा. शनिवार को जारी निकाय चुनाव के परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को 3829 वोटों से हरा कर पालिकाध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया है.

भाजपा के नरेंद्र सिंह नेगी बने डोईवाला नगर पालिका के अध्यक्ष

डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के सागर मनवाल को पराजित किया है।

नगर पालिका कर्णप्रयाग में भाजपा के गणेश शाह जीते

नगर पालिका कर्णप्रयाग में भाजपा के गणेश शाह जीते। जीत के बाद भाजपा के प्रत्याशी गणेश शाह और उनके समर्थकों ने कर्णप्रयाग में विशाल जूलूस निकाला। भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह ने उमा माहेश्वर आश्रम से होते हुए उमा देवी तिराहा, पेट्रोल पंप, मुख्य बाजार, सिमली रोड़ तक जूलूस निकाला। इस दौरान समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। और एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।

झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस काबिज
झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी विजयी हुए। यहां कांग्रेस को 4507 और भाजपा को 3647 वोट मिले हैं।

चंबा नगर पालिका में भाजपा का कब्जा
टिहरी जिले के चंबा नगर पालिका में बीजेपी की शोभनी धनोला ने 1234 वोटों से जीत दर्ज की है। बीजेपी को 2588 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस की वीना नेगी 1354वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही है। निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस की बागी प्रीति पंवार 1303 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं।

जिला चमोली
निकाय -नाम -दल
नपा कर्णप्रयाग – गणेश शाह-भाजपा
नपा गोपेश्वर चमोली -संदीप रावत-भाजपा
नपा गौचर – संदीप सिंह-कांग्रेस
नपा जोशीमठ – देवेश्वरी शाह-कांग्रेस
नपं नंदप्रयाग -पृथ्वी सिंह रौतेला-कांग्रेस
नपं पीपलकोटी- आरती नवानी-निर्दलीय
नपं थराली – सुनीता रावत-कांग्रेस
नपं गैरसैंण- मोहन भंडारी-कांग्रेस
नपं नंदानगर – बीना देवी-कांग्रेस
नपं पोखरी – सोहन लाल-निर्दलीय

जिला टिहरी
नपा टिहरी – मोहन सिंह रावत-निर्दलीय
नपा चंबा- शोभनी धनोला-भाजपा
नपा मुनिकीरेती – नीलम विजल्वाण-निर्दलीय
नपा देवप्रयाग, ममता देवी भाजपा-निर्विरोध
नपा नरेंद्र नगर – चुनाव नहीं हो रहे हैं
नपं घनसाली – आनंद सिंह बिष्ट-भाजपा
नपं चमियाला – गोविंद सिंह राणा-भाजपा
नपं गजा – कुंवर सिंह चौहान- निर्दलीय
नपं लंबगांव – रोशन रांगड़-भाजपा
नपं कीर्तिनगर – राकेश मोहन मैठाणी-भाजपा
नपं तपोवन – विनीता बिष्ट-भाजपा

जिला देहरादून
नपा हरबर्टपुर – -नीरू देवी-भाजपा
नपा विकास नगर- धीरज नौटियाल -कांग्रेस
नपा मसूरी -मीरा सकलानी-भाजपा
नपा डोईवाला – नरेंद्र सिंह नेगी -भाजपा
नपं सेलाकुई – सुमित चौधरी-निर्दलीय

जिला पौड़ी
ननि कोटद्वार- भाजपा आगे
ननि श्रीनगर – आरती भंडारी-निर्दलीय
नपा पौड़ी- हिमानी नेगी- निर्दलीय
नपा दुगड़ा-शांति बिष्ट -निर्दलीय
नपं सतपुली -जितेंद्र चौहान-कांग्रेस
नपं स्वर्गाश्रम जौंक-विंदिया अग्रवाल-कांग्रेस
नपं थैलीसैण- बीरा देवी-कांग्रेस

जिला रुद्रप्रयाग
नपा रुद्रप्रयाग – संतोष रावत -निर्दलीय
नपं ऊखीमठ -कुब्जा धिरवाण-निर्दलीय
नपं गुप्तकाशी -विश्वश्वरी देवी-भाजपा
नपं अगस्त्यमुनि -राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी-कांग्रेस
नपं तिलवाड़ा -विनीता देवी-भाजपा


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *