सैंतोली वार्ड में पहुंचे भाजपा के लोग ग्रामीणों के विरोध के बाद गाड़ी छोड़ भागने को मजबूर
उत्तराखंड में जहां आज चुनाव प्रचार थम जाएगा तो वहीं आखिरी दौर में चुनाव अलग ही रूप ले रहा है। आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच जनपद चमोली के नंदानगर नगर पंचायत चुनाव में अब दिलचस्प मोड़ आ गया है। क्षेत्र का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जिसने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है।
बता दें कि नंदानगर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में आमने सामने की टक्कर बताई जा रही है। वहीं बीजेपी पर पैसें बांटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बीती रात भाजपा के कुछ लोग रात्रि में सैंतोली वार्ड में गए और ग्रामीणों के विरोध में बाद अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए। आप वीडियो में देख सकते है की गाड़ी पर भाजयूमों का स्टिकर लगा है। कहा जा रहा है कि यह लोग क्षेत्र में पैसे बांटने आए थे। ग्रामीणों ने गाड़ी को रोक लिया। अब उनका कहना है जिसकी गाड़ी है वह स्वयं सामने आए। वहीं विपक्ष द्वारा भाजपा के लोगों पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है।