त्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के तहत 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत चुनाव के प्रचार का शोरगुल 21 जनवरी शाम 5 बजे थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी मतदान दिवस से पहले सिर्फ डोर टू डोर प्रचार प्रसार ही कर सकेंगे. इस दौरान प्रत्याशी कोई शक्ति प्रदर्शन और रोड शो नहीं कर सकेंगे. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान और मतगणना से संबंधित ट्रेनिंग दे दी गई है.
फिलहाल, निकाय चुनाव के जिला प्रदेश भर में 16 हजार 284 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत 25 हजार 800 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्रदेश की 100 निकायों में चुनाव होने हैं. इन निकायों में कुल 30 लाख 29 हजार 028 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 100 निकायों के 1282 वार्डों पर चुनाव हो रहा है. जिसके चलते 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
चुनाव की दृष्टिगत सभी मतदान दलों की नियुक्ति की जा चुकी है. इसके साथ ही चुनाव के दृष्टिगत मतदान दलों का प्रशिक्षण चल रहा है. पहले चरण का प्रशिक्षण सभी कार्मिकों को दिया जा चुका है. जबकि कुछ जगहों पर अभी दूसरे चरण का प्रशिक्षण चल रहा है. ऐसे में 21 जनवरी को सभी जगह पर दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसके अलावा चुनावी ड्यूटी में 846 हल्के वाहन और 572 भारी वाहन लगाए गए हैं. वर्तमान समय में पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया चल रही है. मतदान ड्यूटी में लगे दलों के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए जा रहे है. इसके अलावा, सर्विस वोटर्स को भी पोस्टल बैलेट जारी किए जा रहे हैं.
5405 उम्मीदवार मैदान में: प्रदेश भर में अध्यक्ष और नगर प्रमुख के लिए कुल 4196 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. इसी तरह सदस्यों के लिए 4142 पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं. जिसमें से अभी तक 1771 पोस्टल बैलेट जिलों में प्राप्त हो चुके हैं. प्रदेश भर में नगर प्रमुख यानी मेयर पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार, सभासद और सदस्य पदों के लिए 4888 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में प्रदेश भर में कुल 5405 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.