UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: RLD ने प्रचार किया तेज, भाजपा और कांग्रेस का बिगाड़ सकते हैं समिकरण

Spread the love

देहरादून: देहरादून में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। आखिरी दौर में सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल ने 11 वार्डों पर अपने पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं। लेकिन निकाय चुनाव में रालोद ने 11 वार्डों पर अपने पार्षद प्रत्याशियों को उतारकर भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ दिया है. जिससे वोटों का बंटना तय माना जा रहा है।

केंद्र में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल एनडीए गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन देहरादून के 11 वार्डों पर राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के सामने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत का कहना है कि भले ही भाजपा की केंद्र में सरकार बनाने में राष्ट्रीय लोकदल ने अहम भूमिका अदा की है. लेकिन उन्होंने भाजपा के सामने समर्पण नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में झुकने वाले नहीं हैं. दरअसल राजेंद्र पंत वार्ड नंबर 66 से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी सुरेश पाल के समर्थन में चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे.

उनका कहना है कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में उन्होंने चुनावी मैदान में कम प्रत्याशी उतारे हैं. प्रदेश में संगठन अगर मजबूत स्थिति में होता तो दल देहरादून के 100 वार्डों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता. उन्होंने कहा कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश संगठन को पूरी स्वतंत्रता दी है कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जाए. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय लोक दल से एक भी पार्षद प्रत्याशी चुनाव जीतता है, तो उस वार्ड को दो सालों के भीतर आदर्श वार्ड बनाने का काम किया जाएगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *