देहरादून निकाय चुनावः वार्ड 31 कौलागढ़ में वीरेंद्र पोखरियाल ने किया जनसंवाद, पिया थापा और अपने लिए मांगे वोट

Spread the love

पार्षद प्रत्याशी ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, बोली नेता नहीं बेटी बन करूंगी क्षेत्र में काम

देहरादून नगर निगम के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जारी है। सभी मेयर और पार्षद प्रत्याशी जोश के साथ अपनी लड़ाई लड़ रहे है। इसके तहत आज वार्ड संख्या 31, कौलागढ़ क्षेत्र में कांग्रेस ने बड़ा अभियान चलाया गया। क्षेत्र की कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पिया थापा ने वीरेंद्र पोखरियाल के साथ स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क कर सीधा संवाद किया।  इस दौरान जहां उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए क्षेत्र की पार्षद प्रत्याशी पिया थापा और उन्हें वोट देने की जनता से अपील की, तो वहीं इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति ने स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार किया ।

वहीं मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए पार्षद के लिए पिया थापा के रूप में एक ईमानदार छवि और युवा नेत्री को प्रत्याशी के रूप में चुना है। आने वाले समय में आप सबके आशीर्वाद से नगर निगम में अपनी सेवा देकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर विकास कर सकेंगी। उन्होंने भाजपा की राज्य सरकार एवं नगर निगम के निवर्तमान बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा है कि नगर निगम में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार एवं घोटाले हुए है और उन घोटालों को उजागर करने का हरसंभव कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इसलिए आज देहरादून की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वह मेयर प्रत्याशी के तौर पर आप सभी के बीच में है। उन्होंने इस अवसर पर जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जन सहयोग जरूरी है। मेयर और पार्षद दोनों को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर एक भी रह गया तो सुंदर दून का सपना रह जाएगा। वह जनता के लिए काम नहीं कर पाएंगे। जनता को जागना होगा और अपने हक और सुंदर दून को पाने के लिए उन्हें और पिया थापा को जीताना होगा।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिया थापा ने कहा कि वह नेता नहीं बेटी बनकर क्षेत्र में कार्य करेंगी। उनसे क्षेत्र की बदहाली नहीं देखी जाती । कौलागढ़ की जनता के एक-एक रुपये का हिसाब लिया जाएगा। जनता भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन से त्रस्त है। इस बार वह बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि बरसात में कौलागढ़ में बदरंग तस्वीर सामने आती है। जलभराव, खराब और टूटी सड़कें, और उस पर कीचड़..!! स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ ही आम जनमानस को कितनी समस्या का सामना करना पड़ता है, ये मैं अच्छे से जानती हूँ। उन्होंने कहा मैं राजनीति में ये तस्वीर बदलने आई हूँ। और आपसे वादा करती हूँ कि आपने एक बार मुझे पार्षद बनाकर सेवा का अवसर दिया तो पानी की निकासी और बेहतरीन सड़कें मेरी प्रार्थमिकता होगी।



Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *