देहरादून निकाय चुनावः पलटन बाजार के व्यापारियों से मिले भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, मांगा समर्थन

Spread the love

देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क व जनसभाएं की गई। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने पलटन बाजार के सभी व्यापारियों को सौरभ थपलियाल के समर्थन के लिए वोट की अपील की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे सब व्यापारी भाइयों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है आज पल्टन बाजार का स्वरूप एक भगवे के रूप में दिखता है जो की हमारे सभी व्यापारियों की एक कोशिश का नतीजा है।
राजपुर विधायक खजान दास ने भी पलटन बाजार के सभी व्यापारियों सम्मानित जनता से वोट की अपील की और कहां की भाजपा ने एक सरल सौम्य स्वभाव के व्यक्ति को ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी के रूप में हमारे बीच में भेजा है आप सब के प्रयास से सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में महानगर देहरादून एक आदर्श शहर के रूप विकसित करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी व्यापारियों को निवेदन करते हुए कहा कि मैं आप सब लोगों के बीच में एक महापौर प्रत्याशी के रूप में नहीं आया हूं बल्कि एक सेवक के रूप में आया हूं जो महानगर देहरादून में एक सेवक के रूप में कार्य करूंगा आप सबके आशीर्वाद से सड़क बिजली पानी सफाई व्यवस्था तो मेरी प्रमुखता में रहेगी लेकिन देहरादून शहर को नशा मुक्त करना भी मेरी प्रतिज्ञा है। कैंट विधानसभा में वार्ड 44 के वाल्मीकि बस्ती में सौरभ थपलियाल ने महर्षि वाल्मीकि को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि मैं समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी ने और हमारी सरकार ने हजारों लोगों को स्थाई निवास दिए हैं हमारी सरकार लगातार बस्तियों के स्थाईकरण के लिए काम कर रही है हम समय-समय पर अध्यादेश के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं मेरा उद्देश्य रहेगा कि आने वाले समय में बस्तियों को लेकर कुछ योजनाओं के माध्यम से उनको स्थाई निवास प्राप्त हो सके इसके लिए मैं आप सबसे वचनबद्ध हुं। मुझे विश्वास है कि आप सबके द्वारा इस अपार स्नेह से हम नगर निगम बोर्ड में अपनी भूमिका निभाते हुए अपने सभी प्रत्याशियों के साथ विजय की जीत को प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम में कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर भाजपा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा अशोक वर्मा अर्चना बागड़ी कमलेश रमन शर्मा भावना आशीष शर्मा अक्षत जैन विपिन खंडूरी सूरज राजेश कंबोज संदीप मुखर्जी सुनील शर्मा विशाल कुमार बबीता सलहोत्रा संदीप बिजलवान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *