Dehradun Nikay chunav: पूर्व BJP पार्षद के भाई ने छोड़ा भाजपा का साथ, वीरेंद्र पोखरियाल पर भरोसा कर कांग्रेस का थामा हाथ

Spread the love

वार्ड 34 में वीरेंद्र पोखरियाल ने जनसभा को संबोधित कर CM धामी के ट्रिपल इंजन के बयान पर किया पलटवार

वीरेंद्र पोखरियाल बोले पार्षदों से कब्जाई भूमि भी लेंगे वापस, बताई अपनी प्राथमिकताएं

जनता से की दून को बचाने के लिए अमृता कौशल और उन्हें वोट देने की अपील

पूर्व BJP पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा के भाई ने आखिर क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, बताई ये वजह

देहरादून। कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल लगातार जनसंवाद कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को वार्ड 34 गोविंद गढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जहां उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए क्षेत्र की पार्षद प्रत्याशी अमृता कौशल और उन्हें को वोट देने की जनता से अपील की तो वहीं लालचंद्र शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा के भाई नरेंद्र कुकरेजा को कांग्रेस ज्वाइन कराई। जिससे वार्ड 34 की सियासत में भूचाल आ गया।

नरेंद्र कुकरेजा ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ बताई वजह

बता दें कि नरेंद्र कुकरेजा बीजेपी पार्षद प्रत्याशी महेंद्र कुकरेजा के पति के भाई है। उन्होंने कांग्रेस को ज्वाईन कर कहा कि वह भाजपा की नीतियों से परेशान थे। जिससे आहत होकर उन्होंने भाजपा को छोड़ा है और उन्होंने मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें एक आंदोलनकारी और प्रदेश के लिए लड़ने वाले पर भरोसा जताया है। उन्हें उम्मीद है कि पोखरियाल दून का उद्धार करेंगे। और जनता की समस्याओं को सुनेंगे।

मलिन बस्तियों को उजड़ने नहीं देगे बोले पोखरियाल

वीरेंद्र पोखरियाल ने गोविंद गढ़ में जनसंवाद करते हुए कहा है कि वह मलिन बस्तियों को उजड़ने नहीं देगे। वह मलिन बस्तियों के लिए लड़ाई लड़ेगे और उनका हक दिलाएंगे। ट्रैफिक से निजात दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि दून की समस्याओं के हल का खाका उनके पास है और वह पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि दून नगर निगम को आदर्श नगर निगम बनाने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जायेगा। उन्होंने भाजपा की राज्य सरकार एवं नगर निगम के निवर्तमान बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा है कि नगर निगम में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार एवं घोटाले हुए है और उन घोटालों को उजागर करने का हरसंभव कार्य किया जायेगा।

जन सहयोग जरूरी, वोट की अपील

उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए मतदाताओं के बीच जाना केवल वोट हासिल करने तक सीमित होना नहीं है। उन्होंने कहा कि बल्कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने से ही जनसेवक बनता है। उन्होंने कहा कि इसलिए आज देहरादून की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वह मेयर प्रत्याशी के तौर पर आप सभी के बीच में है। उन्होंने इस अवसर पर जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जन सहयोग जरूरी है। मेयर और पार्षद दोनों को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर एक भी रह गया तो सुंदर दून का सपना रह जाएगा। वह जनता के लिए काम नहीं कर पाएंगे। जनता को जागना होगा और अपने हक और सुंदर दून को पाने के लिए उन्हें और अमृता कौशल को जीताना होगा।

त्रिपल इंजन की सरकार के बयान पर पलटवार

उन्होंने सीएम धामी के त्रिपल इंजन की सरकार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम कह रहे है मेयर और पार्षद बीजेपी का होगा तो बेहतर काम होगा। पर उन्होंने अपने बयान से खुद साबित कर दिया है कि बीते 15 सालों में उन्होंने बेहतर काम नहीं किया है। तभी उन्हें ये कहना पड़ रहा है कि अब बेहतर करेंगे। उन्होंने स्मार्ट सीटी के नाम पर करोड़ों के घपले किए है। अब बेह जनता को बरगलाने का काम कर रहे है और सभी को उनके झांसे में नहीं आना है और इस प्रकार की भाजपा की तथ्यहीन बयानबाजियों का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही दून व वार्डों का समुचित विकास कर सकती है।

छोटी सरकार को बदलिए और बड़ी सरकार को बदल देंगें

इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि चेक एंड बैलेंस जरूरी है और एक ही पार्टी को जिताकर आप सभी का यह हाल हो गया है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिये जनता को आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और इससे साबित होता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने जनता का आहवान करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में आज छोटी सरकार को बदलिए और बड़ी सरकार को बदल देंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विकासपरक सोच है और व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा।इस दौरान लाल चंद शर्मा ,अभिनव थापर , चरन जीत कौशल ,वार्ड 34 से कांग्रेस पद प्रत्याशी अमृता कौशल, राजू वर्मा, धीर सिंह , शकील अहमद, चंद्र मोहन आदि लोग शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *