भाजपा के शासनकाल में धरातल पर नहीं दिखाई दिये विकास कार्य,केवल संपत्ति अर्जित करने में लगे रहे गामा: पोखरियाल

Spread the love

देहरादून। देहरादून नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल को भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पांच साल के शासनकाल में किसी भी प्रकार के विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दिये केवल निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा अपनी संपत्ति अर्जित करने में लगे रहे और जिसके कारण उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे और यहां तक की विजिलेंस के यहां शिकायत तक दर्ज होने के बाद भी आज तक कार्यवाही न होना भाजपा सरकार पर सवालिया निशान लग रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का नगर निगम में अब तक कार्य निराशाजनक रहा है।

यहां राजधानी में विभिन्न वार्डों में व्यापक सतर पर सघन जनसंपर्क के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल में महानगर का किसी भी प्रकार से कोई विकास नहीं किया है और आज भी जन मानस की समस्यायें यथावत है और उनमें किसी भी प्रकार का कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है और स्मार्ट सिटी के नाम पर जो कार्य किये गये है वह आज भी अधूरे है और उन्होंने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड गठित होने पर महानगर सहित सभी सौ वार्डों में विकास की गंगा बहाई जायेगी और सभी विकास के कार्य धरातल पर दिखाई देंगें।

उन्होंने कहा कि देहरादून को सुव्यवस्थित रूप में ग्रीन दून मेरा देहरादून का नारा उनके द्वारा दिया है और इसके अंतर्गत राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिवर्ष लाखों पेडों का रोपण किया जायेगा और सभी की देखभाल के लिए उचित कार्ययोजना तैयार की जायेगी जिससे सभी पौधे जीवित रहे। उन्होंने भाजपा को कोसते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से जो भाजपा राज में शहर प्रगति के बजाय गर्त में ले जाने का काम किया है और भाजपा लगातार विकास की बात कर रही है जो हास्यास्पद है। इस अवसर पर पोखरियाल ने देहरादून को हरा भरा करने का वादा जनता से किया। इस अवसर पर पोखरियाल ने जनता को विश्वास दिलाया और कहा वह और हमारे विजयी कांग्रेस पार्षद मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे ।

इस अवसर पर कांग्रेस को वोट देकर मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल एवं समस्त वार्डों में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने की अपील की हैं। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल जैन मंदिर जैन धर्मशाला पहुंचे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने महावीर स्वामी से प्रदेशवासियों के लिए अमन चैन और सभी के स्वास्थ्य लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उत्कर्ष जैन, अनूप जैन, अर्चित जैन, अनीज जैन सीटू भाई, बालेश जैन, मोहित जैन, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने वहां से पदयात्रा निकालकर जैन कालोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन जन संपर्क अभियान चलाया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्हांेने वार्ड 77 माजरा, वार्ड 88 मेहूंवाला में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से वोट मांगें। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय न्याय कृति मंच के पदाधिकारियों के साथ एवं वार्ड 86 सेवला कलां व वार्ड 87 पित्थुवाला में बैठक करते हुए व्यापक स्तर पर सघन जन संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने वार्ड 89 हरभजवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकालकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की।
उन्होंने वार्ड 84 बंजारावाला में शाम के समय बैठक करते हुए जनता से हरसंभव सहयोग दिये जाने की अपील की है। उन्होंने वार्ड 72 देहराखास में बैठक करते हुए वार्ड 71 औद्योगिक क्षेत्र पटेलनगर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की और इसके साथ उन्होंने कारगी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सघन जन संपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है लेकिन राज्य निर्वाचन आयुक्त किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और वह सरकार की कठपुतली बनी हुई है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को मिल रहे अपार जन समर्थन से भाजपाई बौखला गये है और जिससे वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। मलिन बस्तियों
इससे पूर्व इनके साथ पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर चंद रमोला, राजेंद्र रावत, अभिनव थापर, वैभव वालिया, ओम प्रकाश सती आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर जन संपर्क अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आंनद रावत, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, अभिनव थापर, कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, वार्ड 87 हरिप्रसाद भट्ट, वार्ड 86 सोनिया सिंह के समर्थन में आयोजित सेवला कला की चुनावी जनसभा में शामिल हुए। इस अवसर पर पंडित भगवती प्रसाद चमोली, हरिप्रसाद भट्ट, सोनिया सिंह, राजेश मल्ल, अनिल थापा, हरेंद्र गुसाईं, यशपाल धीमान, वीरेंद्र काला, गोरखा संघ चंद्रबनी के अध्यक्ष मोहन थापा, सतीश चंद्र, सीता राम नौटियाल नसीम राव, विष्णु प्रसाद, शीला श्रीवास्तव सरस्वती सैन, मीना थापा, पूनम देवी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *