देहरादूनः उत्तराखंड Uttarakhand News में हवाई सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। सफर आसान करने के लिए देहरादून से एक और हवाई सेवा का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर उड़ान को हरी झंडी मिल गई है। देहरादून एयरपोर्ट पर यह पहला मौका होगा जब एक फ्लाइट एक साथ तीन शहरों को आपस में जोड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः BJP की देहरादून नगर निगम चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हुई जीत की रणनीति तय, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू
मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो का 186 सीटर विमान भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच उड़ान भरेगा। विमानन कंपनी इंडिगो इस फ्लाइट को आगामी छह फरवरी से शुरू करेगी। कंपनी ने ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है।
विमान का ये होगा शेड्यूल
बताया जा रहा है कि विमान ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सुबह 9:05 बजे देहरादून पहुंचेगा। देहरादून एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारने और यहां से श्रीनगर के यात्रियों को बिठाने के बाद यह विमान सुबह 9:45 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा।
एक घंटा पांच मिनट में होगा सफर
श्रीनगर से देहरादून और भुवनेश्वर के यात्रियों को लेकर यह विमान वापस दोपहर 12:50 बजे देहरादून पहुंचेगा। देहरादून एयरपोर्ट से यह फ्लाइट यात्रियों को लेकर दोपहर 1:20 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगी। देहरादून से भुवनेश्वर का सफर दो घंटे और देहरादून से श्रीनगर का समय इस उड़ान से एक घंटा पांच मिनट में तय किया जा सकेगा।