इस मिलिट्री कॉलेज से पढ़ने वाले 80% बच्चे बनते हैं आर्मी ऑफिसर, पढ़ें एडमिशन की पूरी डिटेल्स
RIMC Admission: अगर आपका बच्चा सेना में अफसर बनना चाहता है तो आपके लिए काम की खबर है। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज (आरआइएमसी) के जनवरी-2026 सत्र में प्रवेश की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आरआइएमसी में कक्षा आठ में प्रवेश के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में प्रवेश के लिए वही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं, जिनके माता-पिता सामान्य रूप से राज्य में निवास कर रहे हैं।
बताया कि जा रहा है कि प्रवेश परीक्षा एक जून-2025 को होगी। लिखित परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान की होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का बौद्धिक ज्ञान व व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। साक्षात्कार के स्थान व समय की सूचना बाद में दी जाएगी। उम्मीदवार को आधार कार्ड जमा कराना अनिवार्य है। आधार कार्ड जमा न कराने पर आवेदन रद कर दिया जाएगा। राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजपुर रोड, देहरादून में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
यहां से लें आवेदन पत्र
- बाहर से खरीदे आवेदन पत्र व फोटो कापी स्वीकार्य नहीं हैं।
- फार्म स्पीड पोस्ट से मंगाने की भी सुविधा है।
- आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से मंगाने के लिए कमान्डेंट राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कालेज देहरादून, स्टेट बैंक आफ इंडिया तेल भवन के नाम पर बैंक ड्राफ्ट का भुगतान कर फार्म प्राप्त किया जा सकता है।
- सामान्य जाति के लिए 600 रुपये व अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 555 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लगेगा।
- अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है।
- आवेदक अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता टंकित/हस्तलिखित रूप से हिंदी व अंग्रेजी में पोस्टल पिनकोड एवं फोन नंबर के साथ लिख कर भेजे।
- अपठनीय, अपूर्ण पता व डाक में विलंब/नुकसान का उत्तरदायी कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी व राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज नहीं होगा।
- आवेदन पत्र आरआइएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in से आनलाइन भुगतान करके भी प्राप्त किया जा सकता है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहस्रधारा रोड, मयूर विहार, देहरादून के पते पर 31 मार्च शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से अवश्य पहुंच जाना चाहिए।
- कोरियर/वाहक से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।
- अपूर्ण एवं देर से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर ‘आरआइएमसी प्रवेश परीक्षा सत्र जनवरी-2026’ अवश्य लिखा हो व आवेदन पत्र के साथ पत्र व्यवहार का स्वयं का पता लिखा हुआ 9 गुणा 4 इंच का लिफाफा मय 45 रुपये के डाक टिकट के साथ होना जरूरी है।
- आवेदक का पत्र व्यवहार का पूरा पता, पिन कोड व फोन नंबर के साथ होना चाहिए।
आयु सीमा
- अभ्यर्थी की आयु एक जनवरी 2026 को 11 वर्ष छह माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म दो जनवरी 2013 से पहले और एक जुलाई 2014 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- प्रवेश के समय अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा सात में अध्ययनरत या कक्षा सात उत्तीर्ण कर चुका हो।
फार्म के साथ संलग्न करें
मूल निवास प्रमाण पत्र। आधार कार्ड
पासपोर्ट आकार की दो फोटो।
जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से)। जाति प्रमाण पत्र।
प्रधानाचार्य की ओर से प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययन का मूल रूप से फोटो सत्यापित प्रमाण पत्र।