उत्तरखंड निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जारी है। इस बीच कांग्रेस ने धीरेंद्र प्रताप सहित 40वरिष्ठ नेताओं को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निकाय चुनावों के सफल संचालन हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेतागणों को गढ़वाल मण्डल एवं कुमाऊं मण्डल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके तहत धीरेन्द्र प्रताप, प्रदेश उपाध्यक्ष तथा हेमा पुरोहित, प्रदेश अध्यक्ष सेवादल को गढ़वाल मण्डल एवं भगीरथ भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष तथा सतीश नैनवाल पूर्व जिलाध्यक्ष को कुमाऊं मण्डल का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अपने पर्यवेक्षण वाले मंडलों में पार्टी द्वारा अधिकृत किये गये प्रत्याशियों के चुनाव संचालन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।
वहीं धीरेंद्र प्रताप ने पर्यवेक्षक बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूत करना मेरा सदैव प्रिय विषय और संकल्प रहा है उस काम को पहले की तरह सदैव करूंगा।