गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब में मत्था टेक विधायक प्रीतम सिंह और लालचंद शर्मा ने किया कार्यलय का उदघाटन
देहरादूनः उत्तराखंड निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर निगम देहरादून के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज वार्ड 34 गोविंद गढ़ में गुरु पर्व के पावन अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अमृता कौशल के चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल जिंदाबाद और अमृता कौशल जिंदाबाद के नारे लगे।
कांग्रेस की जीत और प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, लालचंद शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंदगढ़ स्थित गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब में मत्था टेका। इस दौरान देहरादून समेत समस्त प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही आगामी नगर निगम चुनावों में प्रभु उन्हें भाजपा की जनता विरोधी नीतियों से डटकर लड़ने की शक्ति प्रदान करें और आगामी चुनाव में देहरादून के कल्याण के लिए कांग्रेस को जनता का समर्थन हासिल हो इसकी प्रार्थना की गई।
प्रीतम सिंह ने अमृता कौशल और वीरेंद्र पोखरियाल के लिए मांगा जनसमर्थन
वहीं कार्यालय उद्घाटन के उपरांत विधायक प्रीतम सिंह ने स्थानीय जनता से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल और वार्ड प्रत्याशी अमृता कौशल को वोट देने की अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी बेला ही नहीं अमृता कौशल हमेशा लोगों के साथ खड़ी रही है। वह अमृता कौशल का साथ दें और उन्हें अपना पार्षद चुने और वीरेंद्र पोखरियाल को अपना समर्थन देकर दून का मेयर बनाए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने युवा नेता एक आंदोलनकारी को टिकट दिया है। जिसने डीएवी कॉलेज से लेकर राज्य आंदोलन में अहम भुमिका निभाई। जनता उन्हें जीताने का काम करेगी। और क्षेत्र का विकास करेगे।
लालचंद शर्मा ने भाजपा को घेरा
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजिन की सरकार ने राज्य के निकाय क्षेत्रों में ना कोई विकास किया है ना ही मलिन बस्तियों के मालिकाना हक के लिए कोई योजना बनाई है। देहरादून शहर की हालत ख़स्ता है, सडकें बदहाल हैं और सफाई व्यवस्था चरमराई हुयी है, उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए किन्तु हालात ढाक के तीन पाथ हैं।अमृता कौशल ने बताई अपनी प्राथमिकतावहीं वार्ड प्रत्याशी अमृता कौशल ने अपने प्रचार प्रसार को लेकर कहा कि क्षेत्र की जनता का उनको भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बुजुर्गों के आशीर्वाद और मातृ शक्ति के साथ युवाओं के सहयोग से इस बार वह पार्षद के रूप में विजय प्राप्त कर रही हैं। क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य होने हैं जिनको करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पडे़।इस दौरान प्रीतम सिंह (विधायक चकराता) , लाल चंद शर्मा ,प्रदीप जोशी ,सुभाष इस्सर ,अभिनव थापर, चरन जीत कौशल , राजू वर्मा, धीर सिंह , राजकुमार , शकील अहमद ,जितेंद्र भल्ला, पवन चौहान, त्रिलोचन जस्सल, गुरुचरन कौशल समेत अन्य मौजूद रहे।