KPL 2025: उत्तराखंड में यहां होने जा रहा है कांगुड़ा प्रीमियर लीग का आगाज, 31 हजार जीतने का है मौका

Spread the love

देहरादूनः देवभूमि खेल मैदान कांगुड़ा, मैडखाल टिहरी गढ़वाल में क्रिकेट टूर्नामेंट कांगुड़ा प्रीमियर लीग के दसवें सीजन का शुभारंभ होने वाला है। जिसकी कवायद तेज हो गई है। इस लीग की शुरूआत आठ जनवरी 2025  से हो रही है। लीग का रनरअप इनाम 11 हजार और विनर प्राइज 31 हजार रखा गया है। 

बता दें कि कांगुड़ा प्रीमियर लीग एक टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसके लिए बॉल समिति द्वारा दी जाएगी। प्रत्येक टीम को दो लीग मैच मिलेंगे। एक टीम से अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट में LBW को छोड़ कर सभी अंतरराष्ट्रीयनियम लगू होंगे। मैच पिच के दोनों छोर से खेले जाएंगे।  लीग मैच 12-12 ओवर एवं सेमीफाइनल और फाइनल 16-16 ओवरों का खेला जाएगा। कांगुड़ा प्रीमियर लीग की एंट्री फीस 3300/ टीम रखी गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रीतम पंवार, मुलायम ,रोहित सिंह रावत,प्रभा बिष्ट रहेंगे।

आयोजक समिति में विजयपाल सिंह, राजेश, उमेद सिंह, आदित्य सिंह, आनंद सिंह, मनवीर सिंह, मनोज सिंह, अखिलेश, संदीप सिंह शामिल है। वहीं इसमें विशेष सहयोग महेश रावत, राकेश प्रसाद भट्ट, गिरीश लोहार ,ऋतिक रावत, एलेन रावत, कार्तिक रावत, सुरेश, अनमोल, सूरज, पंकज, योगेश सिंह, राहुल, सुरेश, गुलशन, अनुराज, लक्की, सुरेंद्र, विकाश, मनीष, सुजल, शुभम का है। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *