मनमोहन सिंह/ टिहरीः उत्तराखंड में जहां चुनावी रण तैयार है। टिकट न मिलने से कुछ नेता नाराज है तो वहीं दलबदल की राजनीति भी तेज हो गई है। ऐसे में बड़ी खबर टिहरी से हैं। यहां कांग्रेस ने तीन नेताओं को निष्कासित किया गया है। आइए जानते है किसे और क्यों निष्कासित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने और पार्टी की गतिविधियों के खिलाफ काम करने पर निष्कासित किया गया है।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत घनसाली के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विनोद लाल शाह और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चंबा विक्रम सिंह पंवार नई टिहरी से युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर 6 साल के लिए निष्कासित किया है।
अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूती के साथ पूरी जनपद के साथ-साथ प्रदेश भर में चुनाव लड़ रही है और ऐसी स्थिति में अगर कोई भी नेता या कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ काम करता हुआ पाया गया तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड से लेकर नगर तक अनुशासन समिति अपनी नजर बनाए हुए हैं इस समय एक-एक कार्यकर्ता को पार्टी के लिए जी जान से जुटना होगा और अपने प्रत्याशियों को जिताना होगा।