देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि जहां इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्द हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ हैं। ऐसे में लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले 48 घंटे में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 5 और 6 जनवरी के लिए अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रदेशभर में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है। प्रदेश में 5 जनवरी से हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, राज्य के 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके अलावा तराई के क्षेत्र में कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। इसके चलते जगह-जगह लोग अलाव सेंकते दिखाई दे रहे हैं।
इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
बताया जा रहा है कि चमोली, उत्तरकाशी, और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है। वहीं, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और शीतलहर छाए रहने से सर्दी का कहर जारी रहेगा। हालांकि, दिन में कुछ स्थानों पर धूप से राहत मिलने के आसार हैं। इस बार हिमालय में लगातार इतनी बर्फबारी होगी कि वो कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. जनवरी महीने में और अधिक ठंड पड़ेगी. पहाड़ी इलाकों में जिन जगहों पर सालों पहले बर्फ पड़ी थी, संभवत यह भी हो सकता है कि उन जगहों पर इस साल बर्फबारी देखने के लिए मिल सकती है।