देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है। वह कांग्रेस के चुनावी अभियान में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मोर्चे पर उतर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के पक्ष में प्रचार अभियान की शुरूआत वार्ड 76 निरंजनपुर वार्ड से की।
यहां हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारी को निकाय चुनाव में दून की कमान सौंपी है। वह सबको साथ लेकर इस चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं। लोगों में भी वीरेंद्र पोखरियाल को लेकर खासा उत्साह है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह निकाय चुनाव में वीरेंद्र पोखरियाल की बात को घर-घर पहुंचाने का काम करें। इसके अलावा शिवाजी मार्ग वार्ड में भी हरीश रावत मेयर प्रत्याशी के साथ कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी नितिन चंलन के कार्यालय उद्घाटन में शामिल हुए। केदारपुर वार्ड में भी उन्होंने पोखरियाल के साथ ही पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
शनिवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर आयोजित नगर कीर्तन में भी कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल अपने समर्थक के साथ शामिल हुए। उन्होंने घंटाघर के पास सत्कार योग संगत को प्रसाद बांटा और गुरु साहिब की पालकी के दर्शन किए। वहीं, केदारपुर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में आयोजित भंडारे में भी हरीश रावत के साथ वीरेंद्र पोखरियाल, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह साजवाण और पार्षद प्रत्याशी नवीन रमोला समेत कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।