IAF Agniveer Bharti 2025 : अगर आप भारतीय वायुसेना में शामिल होकर देशसेवा करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। आपके पास अग्निवीर बनने का गोल्डन चांस है। बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना (IAF) उत्तराखण्ड, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों से अग्निवीरवायु के रूप में योग्य युवाओं (पुरुष और महिला) का चयन हेतु ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने जा रही है। आइए जानते है इस भर्ती के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है।
कौन कैसे कर सकता है भर्ती के लिए आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन अविवाहित पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकती हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी से शुरू होगा। अग्निपथ स्कीम के तहत यह भर्ती चार साल के लिए होती है. इसके बाद 25 फीसदी की वायुसेना में परमानेंट भर्ती की जाएगी। वायुसेना की अग्निवीरवायु भर्ती के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है। आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट vayu.agnipath.cdac.in पर जाकर 27 जनवरी तक किया जा सकेगा।
अग्निवीरवायु भर्ती के लिए उम्र सीमा और शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ होना चाहिए. मतलब उम्र साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम – फिजिक्स व मैथ्स विषयों के साथ 120वीं कक्षा 50 फीसदी अंक से पास होनी चाहिए। इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। आर्ट्स व कॉमर्स- 12वीं 50 फीसदी अंक से पास होना चाहिए. इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
शारीरिक मापदंड
- अग्निवीरवायु के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 152 सेमी होनी चाहिए।
- महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152 सेमी है।
- उत्तर पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, 147 सेमी की न्यूनतम ऊंचाई स्वीकार की जाएगी।
- लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के मामले में, न्यूनतम ऊंचाई 150 सेमी होगी।
- पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 77 सेमी होना चाहिए। इसके बाद 5 सेमी फुलना जरूरी है।
- महिलाओं का सीना सामान्य स्थिति में जितना भी हो, उसे कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए।
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- 1.6 किमी दौड़ – पुरुषों को 7 मिनट और महिलाओं को 8 मिनट में पूरी करनी होगी.
- 10 पुशअप्स- 1 मिनट में (पुरुष)
- 10 सिटअप्स- पुरुषों को 1 मिनट और महिलाओं को 1 मिनट 30 सेकेंड
- 20 उठक-बैठक- पुरुषों को एक मिनट में
- 15 उठक बैठक- महिलाओं को एक मिनट में
नोट- विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें।