देहरादूनः अगर आप सिर्फ दसवीं पास है और भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने नियमों में बदलाव किया है। जिसके बाद अब 10वीं पास युवा भी रेलवे में नौकरी पा सकेंगे। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 पदों (पहले ग्रुप डी) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट दी है। यह फैसला उन युवाओं के लिए एक बड़ी राहत है, जिनके पास आईटीआई या अन्य तकनीकी डिप्लोमा नहीं है।
लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए नियमों में बदलाव
नए नियमों के अनुसार, दसवीं कक्षा पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा धारक या समकक्ष या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी) धारक लेवल-1 पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।इससे पहले, तकनीकी विभागों के लिए आवेदक का दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना और एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक था। बोर्ड की ओर से दो जनवरी को सभी रेलवे जोन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों को रद्द करते हुए यह निर्णय लिया गया।
23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर लगभग 32 हजार उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी। ऐसे में इस भर्ती में सिर्फ दसवीं पास युवा भी शामिल हो सकते है। जब आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, तब रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा उसका लिंक आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, लेवल 1 के तहत रेलवे में ग्रुप डी के कुल 32,438 पद भरे जाएंगे।
रेलवे ग्रुप डी के इन पदों पर करेगा भर्ती
- पॉइंट्समैन (बी)- 5058 पद
- असिस्टेंट (ट्रैक मशीन):- 799 पद
- असिस्टेंट (ब्रिज)- 301 पद
- ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंग- 13187 पद
- असिस्टेंट (पी-वे)- 257 पद
- असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू)- 2,587 पद
- असिस्टेंट टीआरडी इलेक्ट्रिकल- 1381 पद
- असिस्टेंट (एस एंड टी)-2012 पद
- असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)- 420 पद
- असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)- 950 पद
- असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)- 744 पद
- असिस्टेंट टीएल एंड एसी- 1041 पद
- असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)- 624 पद
- असिस्टेंट (वर्कशॉप- मैकेनिकल)- 3077 पद