एयर डिफेंस सिस्टम पर बेतहाशा पैसा लगाने के बावजूद इस्राईल का यह सिस्टम ईरान के मिसाइल व ड्रोन हमलों के सामने फेल हो गया। ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल आईआरजीसी ने शनिवर की रात मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन में विभिन्न ठिकानों को लक्ष्य बनाया।
यह कार्यवाही, दमिश्क़ में ईरानी काउन्सलेट पर इस्राईल के हमले के जवाव में अंजाम दी गई। इस्राईल के हमले में ईरान के वरिष्ठ कमांडर जनरल मुहम्मद रज़ा ज़ाहेदी और उनके 6 सहयोगी शहीद हो गए थे।
ताज़ा कार्यवाही में पहले चरण में बहुत बड़ी संख्या में क्रूज़ मिसाइल और ड्रोन से क़ाबिज़ इस्राईल को लक्ष्य बनाया गया। दूसरे चरण में ईरान निर्मित लंबी मारक क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइलों को लक्ष्यों को भेदने के लिए फायर किया गया।
इस कार्यवाही के बाद जो तस्वीरें आ रही हैं वे ईरान के मिसाइलों और ड्रोन के मुक़ाबले में इस्राईल के एयर डिफेंस सिस्टम की विफलता को दर्शा रही हैं। ईरान के बैलिस्टिक मिसाइलों का लगातार अपने लक्ष्यों को भेदने और नक़ब में ज़ायोनियों की हवाई छावनी के ध्वस्त होने की तस्वीरें साफ बताती हैं कि ईरान के हमले के मुक़ाबले में इस्राईल का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया।