देहरादूनः उत्तराखंड के 10वीं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है।शिक्षा विभाग की ओर से जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से कराई जाएगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से कराई जाएगी। साथ ही शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराई जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 16 जनवरी से 15 फरवरी तक दोनों कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के बाद लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्रस्तावित बैठक में परीक्षा को लेकर योजना बनेगी।
वहीं बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस बार 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके बाद परीक्षाएं केंद्रों में कराई दी जाएंगी। जिसके बाद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां की जाएगी। जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने की उम्मीद है।