देहरादूनः निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन और सभाएं आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के देहरादून मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने श्री दरबार झंडा साहिब पर जाकर माथा टेका। दरबार झंडा साहिब जी के महंत देवेंद्र दास महाराज से आशीर्वाद लिया।
ये लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार , वरिष्ठ कांग्रेसी लालचंद शर्मा ,कुलदीप जखमोला , कांग्रेस आई टी सेल प्रमुख विकास नेगी,अवधेश पंत, सोमप्रकाश शर्मा, अशोक कोहली, चरणजीत कौशल,राहुल शर्मा, राजेश उनियाल, राकेश महेन्द्र, लक्ष्मी कौर, गुलशन सिंह,हिमांशु कटारिया,अशोक कुमार,आयुष गुप्ता,सोमप्रकाश वाल्मीकि, नितिन चंचल, निखिल कुमार,सविता ओबेरॉय, हिमांशु बिष्ट,अमृता कौशल, विरेंद्र बिष्ट आदि पार्षद प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे।
जिसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 100 देव पैलेस नथुवाला में एक बैठक में प्रतिभाग किया। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए वोट की अपील की।