देहरादून: महानगर नगर निगम चुनाव के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में भाजपा विधायकों द्वारा जनसंपर्क किया गया ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योत सिंह बिष्ट के आवास पर भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर रणनीति के दौरान बड़ी बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के चुनाव को लेकर विधायक धर्मपुर विनोद चमोली एवं राजपुर विधायक खजान दास के द्वारा मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता महानगर देहरादून की सम्मानित जनता के बीच में जाकर मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं वार्डों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेगा।
बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी रतूड़ी, पूर्व डिप्टी मेयर अशोक कुमार, हिम्मत सिंह ,भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन, शांति रावत,देवेंद्र पाल ,राहुल पवार ,रोहन चंदेल, मनोहर नौटियाल, सोबत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदंबा रतूड़ी एवं कई सामाजिक समितियां के सदस्य उपस्थित रहे।