कहीं ट्रक से टकराई कार तो कहीं खाई में गिरे वाहन, वाहनों के उड़े परखच्चे
देहरादूनः उत्तराखंड में देर रात से सुबह तक अलग अलग दर्दनाक हादसे हुए है। बताया जा रहा है कि इन हादसों में युवकों सहित आठ लोगों की मौत हो गई तो वहीं मासूम बच्चों सहित 11 लोग गंभीर घायल हो गए। पहला हादसा हरिद्वार में बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है। जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। तो वहीं दूसरा हादसा बागेश्वर के कपकोट में हुआ। यहां वाहन खाई में जा गिरा। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीसरा हादसा राजधानी देहरादून के समीप चकराता क्षेत्र में हुआ है। जिसमें एक की मौत हो गई है। जबकि एक महिला लापता है. दो बच्चों समेत कई लोग घायल हैं।
घूमने आ रहे थे युवक, ट्रक बना काल
बताया जा रहा है कि हरियाणा से पांच युवक बुधवार देर रात हरिद्वार घूमने आ रहे थे। इस दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में बैठे केयर सिंह(35) पुत्र दिलीप सिंह, आदित्य(38)पुत्र हवा सिंह, मनीष(36) पुत्र बलवान की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दो को जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां प्रकाश(40) पुत्र रघुवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिपाल पुत्र घांसीराम को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है।
कपकोट में गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार
बागेश्वर के कपटकोट में बुधवार देर शाम एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई. इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को देर से मिली. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. बागेश्वर के कपकोट इलाके के बदियाकोट में यह हादसा हुआ. एसडीआरएफ की टीम ने इस दुर्घटना स्थल से तीन बॉडी को बरामद किया है. एक शख्स अभी भी लापता है.
कार दुर्घटनाग्रस्त, मासूम बच्चों सहित
जानकारी के अनुसार सायं 5:30 बजे एक ऑल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी. कार में 04 लोग (02 पुरुष, 02 महिला) सवार थे. ग्राम तीख के समीप पिंडर नदी में खाई की तरफ गड्ढे की ओर अनियन्त्रित हो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिला पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे में मृत 03 लोगो के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया. दुर्घटना के बाद से एक महिला अभी लापता है. महिला की SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है. वाहन सवार लोगों की पहचान कशिश 4 माह,अवव्या 4 माह, स्मरण 15 वर्ष, रजत 29 वर्ष, ईशा 23 वर्ष, अमित 35 वर्ष, दिव्या 26 वर्ष के रूप में हुई है।