देहरादून। साल के पहले दिन शासन के लेखे जोखे के प्रमुख केंद्र सचिवालय के बाहर हंगामा बरपा। नये साल का सूरज चढ़ते ही सीएम धामी को बधाई देने कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री आवास की ओर दौड़ पड़े। दिन भर बधाइयों का तांता लगा रहा।
दूसरी ओर, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ‘रुपयों’ से भरी अटैची लेकर सचिवालय में घुसने की जुगत में लग गए। अपने इस अटैची सम्बन्धी अनोखे प्रदर्शन के जरिये बॉबी ने अधिकारियों की कार्यशैली पर गम्भीर सवाल उठाए। बॉबी पंवार व साथी लगभग 12 बजे सचिवालय के गेट पर पहुंच गए थे। और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत अन्य अधिकारियों से मिलने की मांग करने लगे। मुख्य सचिव रतूड़ी के अन्य बैठकों व कार्यों में व्यस्त होने की वजह से बॉबी पंवार को शाम 4 बजे बुलाया गया।
बॉबी पंवार समेत छह लोगों की मुख्य सचिव रतूड़ी से सौहार्दपूर्ण माहौल में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। रतूड़ी ने डीजी शिक्षा को आवश्यक निर्देश देते हुए उचित कार्रवाई की बात कही। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद बॉबी पंवार ने डीजी शिक्षा से शाम 5 बजे मुलाकात कर बेरोजगारों से जुड़े मसले रखे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि बेरोजगारों से जुड़े मामलों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के हल के लिए शासन पूरी तरह मुस्तैद है।क्या हुआ था सचिवालय के गेट पर इधर, नए साल के पहले दिन बुधवार को बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सचिवालय के गेट पर एक अटैची में नकली नोट रखकर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठा कर हलचल मचा दी। और गेट के अंदर नहीं घुसने पर वहीं धरना देकर बैठ गए।
बॉबी पंवार युवाओं के मुद्दों पर मुख्य सचिव सहित अन्य सचिवों से वार्ता की मांग कर रहे थे। बॉबी ने कहा कि कुछ लोग अटैची अटैची खेलते हैं। इसलिए वे नकली रुपयों से भरी अटैची लेकर सचिवालय गेट पर आए हैं । इस नारेबाजी व प्रदर्शन का फेसबुक लाइव भी लगातार चलता रहा। इस बीच, सचिवालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष को रोक दिया। बॉबी पंवार को बताया गया कि संबंधित सचिव को अवगत करा दिया गया है। वहां से कोई सूचना आने पर ही उन्हें अंदर जाने दिया जायेगा।
यह जवाब मिलते ही बॉबी पंवार ने कहा कि अब वे पांच बजे के बाद अटैची लेकर सचिवालय में घुसेंगे। और फिर वहीं धरने पर बैठकर व संविधान की प्रति लेकर नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के बीच उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि सचिवालय कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है और न ही हम यहां पर पिकनिक मनाने आये है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूडी सहित अन्य सचिवों से मिलने के लिए समय मांग रहे है लेकिन किसी भी प्रकार से उन्हें कोई समय नहीं दिया जा रहा है। और आज जब सचिवालय पहुंचे तो उन्हें सचिवालय के अंदर जाने के लिए पास तक नहीं दिया जा रहा है । यही नहीं, सचिवालय के गेट पर ही रोक लिया गया जिससे बेरोजगार संघ के सभी पदाधिकारियों एवं बेरोजगारों ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्या उत्तराखंड सचिवालय केवल भ्रष्टाचारियों का अड्डा बनकर रह गया है । व्यंग्य कसते हुए कहा कि पांच बजे के बाद यहां अटैचियों का ‘खेल’ होता है।
बॉबी पंवार ने कहा कि आज ही सचिवालय जायेंगे और अगर जूते से डर है तो सभी संघ के पदाधिकारी जूते उतारकर सचिवालय जायेंगे। उन्होंने कहा कि जनहित के मुददों को उठाने वाले सचिवालय नहीं जायेंगें तो कहां जायेंगे। बॉबी पंवार ने एक बार फिर पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अनिल यादव के सेवा विस्तार व जांच रिपोर्ट का भी मुद्दा उठाया। बॉबी ने यह भी कहा कि पूर्व में यह अफवाह फैलाई गयी थी कि मैंने अधिकारी पर जूता फेंका था। इसलिए वो जूता उतार कर सचिवालय प्रवेश करेंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह व बेरोजगार युवाओं ने कहा कि उन्हें सचिवालय में प्रवेश पास मिलने में खासी परेशानी हो रही है और उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके चलते, उन्हें सरकारी कार्यालयों में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मुद्दे का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो युवा और बेरोजगार भविष्य में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर धरने व प्रदर्शन में बेरोजगार संघ के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
नये साल के पहले दिन बॉबी पंवार के अटैची लेकर सचिवालय में घुसने के वाकये से नौकरशाही में विशेष हलचल देखी गयी। लेकिन मुख्य सचिव के त्वरित कदम उठाने के बाद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार संतुष्ट नजर आए। और कहा कि देर शाम उनकी डीजी शिक्षा से बात हो गयी।
इस मौके पर उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल, त्रिभुवन चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, देहरादून जिलाध्यक्ष जसपाल चौहान, बिट्टू वर्मा,नवीन चौहान,अखिल तोमर, संजय चौहान,विशाल चौहान आदि मौजूद रहे।
पूर्व में अनिल यादव के सेवा विस्तार पर हुई थी जंग
गौरतलब है कि बीते साल नवंबर महीने में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पँवारने ने सचिवालय में ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के कक्ष में जोरदार हंगामा किया था। बॉबी ने पावर कारपोरेशन के चर्चित एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार का आदेश मांग रहे थे। सचिव सुंदरम ने सेवा विस्तार का आदेश नहीं दिया। इस पर दोनों के बीच हुई काफी गर्मागर्मी मीडिया की सुर्खियां बनी थी।
इस मामले की रिपोर्ट भी दर्ज हुई। लेकिन हल्की धाराओं में दर्ज मुकदमे की वजह से बॉबी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। अनिल यादव के सेवा विस्तार का पत्र अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है। आरोपों व जॉच में घिरे अनिल यादव सेवा विस्तार के बाद बदस्तूर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अनिल यादव के मसले पर शासन की जॉच का भी कोई।परिणाम सामने नहीं आया।