देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस बार मेयर पद के लिए तगड़ा मुकाबला है। छात्र राजनीति से निकले दो धुरंधर आपस में चुनावी रण में उतरे है। नगर निगम देहरादून के मेयर पद के लिए आज भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने नामांकन किया। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। जब दोनों प्रत्याशियों का नामांकन के दौरान आमना सामना हुआ तो दोनों एक दुसरे को गले मिलते नजर आए। जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है।