हाथी की चाल से विरोधी दल घबराए, चुनाव में बसपा करेगी शानदार प्रदर्शनः बिजेंद्र सिंह
खबरनामा/ बिजनौरः यूपी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रचार का दौर अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच रहा है। मद्देनजर चुनावी प्रचार का दौर अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच रहा है। बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ने बिजनौर सदर क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हाथी की चाल से विरोधी दल घबराए हुए हैं। सर्वसमाज बसपा से जुड़ रहा है। लोकसभा चुनाव में बसपा शानदार प्रदर्शन करने जा रही है। किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम बसपा सरकार में ही हुआ है। कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी भर्ती बिना भ्रष्टाचार के पूरी नहीं हो रही है और पेपर लीक होने से युवाओं की मेहनत बर्बाद जा रही है।
चौधरी विजेंन्द्र सिंह जहाँ भी गए अपार जनसमूह उन्हें सुनने के लिए उमड़ता दिखा। उनका जनसंम्पर्क आज बनतपुरा, नवादा, कड़ापुर, वाजिदपुर, खेड़ा, ननूपुरा इत्यादि एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों में पहुंचा। चौधरी विजेंन्द्र सिंह की और भी टीम अलग अलग विधानसभाओं में जाकर बसपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते दिखे।
रिपोर्ट – ताबिश मिर्जा