देहरादूनः देहरादून नगर निकाय चुनाव का डंका बज गया है और भाजपा व कांग्रेस ने चुनावी रण जीतने के लिए अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। आज नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन भर के चुनावी रण में अपनी अपनी जीत दर्ज करने का डंका बजा दिया। वीरेंद्र पोखरियाल ने आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए खुली जीप में जुलूस निकाला और शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया।
यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं खासतौर पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इकटठा हुए और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान खास बात यह भी रही नामांकन के दौरान पुराने कांग्रसियों के साथ ही साथ युवा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी देखने को मिला और जिसमें एकजुटता कांग्रेसी खेमें में अरसे बाद नजर आई और यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका मतलब साफ है की भाजपा के लिए इस बार देहरादून मेयर पद का चुनाव आसान नहीं होने वाला हैं। वहीं राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों ही पार्टियों के मेयर प्रत्याशियों के बीच इस बार दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने नामांकन के बाद कहा कि कांग्रेस ने उन पर जो भरोसा जताया है, और देहरादून की जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि महानगर का व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा और इसके लिए खाका तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि वह देहरादून के महानगर के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेंगें और हर वर्ग के लिए जी जान से काम करेंगें। उन्होंने कहा कि वह सभी वार्डों के विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करेंगें और जनता को साथ लेकर चला जायेगा।
इस अवसर पर नामांकन जुलूस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महानगर अध्यक्ष डाक्टर जसविन्दर सिंह गोगी, अमरजीत सिंह, राजेन्द्र शाह, संग्राम सिंह पुंडीर, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सुनीता प्रकाश, अभिनव थापर, मोहन काला सहित अनेकों कांग्रेसजन एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।