देहरादून: उत्तराखंड में कई IAS आईएएस अधिकारियों को नए साल का तोहफा मिल गया है। प्रमोशन का तोहफा मिला है। बताया जा रहा है कि साल 2009 बैच केIAS अधिकारियों को सचिव पद पर प्रोन्नति मिली है। साथ ही 2012 और 2021 बैच के IAS अधिकारियों के प्रमोशन भी हुए हैं। इन सभी अधिकारियों की पदोन्नति अनुमन्यता तिथि 1 जनवरी 2025 रखी गई है. इन अधिकारियों को प्रमोशन के बाद बढ़े हुए वेतनमान का लाभ मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सात IAS अधिकारियों ने सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है।दरअसल साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों का सचिव पद पर प्रमोशन होना था. जिसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है। प्रमोशन पाने वाले इन अधिकारियों में दो अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं। लिहाजा इन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।
साल 2009 बैच के इन सात अधिकारियों को मिला प्रमोशन
- आईएएस सविन बंसल,
- आईएएस सी रविशंकर,
- आईएएस ज्योति यादव,
- आईएएस युगल किशोर पंत,
- आईएएस रणवीर सिंह चौहान,
- आईएएस धीराज गर्ब्याल,
- आईएएस डॉ. राघव लंगर,
2012 बैच के चार अधिकारियों के प्रमोशन
- आईएएस आशीष कुमार चौहान,
- आईएएस विजय कुमार जोगदंडे,
- आईएएस मंगेश घिल्डियाल ,
- आईएएस स्वाति एस भदौरिया,
2021 के तीन IAS अधिकारियों को भी हुआ प्रमोशन
- वरुणा अग्रवाल,
- आशीष कुमार मिश्रा ,
- अनामिका ,