देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत दिलाराम चौक के पास देर रात रेड टेप शोरूम में भीषण आग लग गई। आग से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के पास रेड टेप शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फरार ब्रिगेड को घटना की दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुंची। लेकिन आग निचले मंजिल से ऊपर की तरफ बढ़ रही थी। दूर तक आग का गुब्बार देखा गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल की टीम ने मदद के लिए और टीम मंगवाई।
जिसके बाद दो और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गया था। हालांकि फायर बिग्रेड की टीम ने बराबर में स्वीट शॉप को आग लगने से बचा लिया। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।