देहरादूनः प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी नगर पालिका और नगर पंचायत में प्रत्याशी पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं, इसके साथ ही मेयर की 8 सीटों पर भी पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे । देहरादून और कोटद्वार नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों के लिए पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए थे , केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देहरादून नगर निगम में अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल और कोटद्वार नगर निगम में अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर रंजना रावत के नाम पर सहमति प्रदान की है दोनों प्रत्याशी कल अपने नामांकन दाखिल करेंगे l
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता व राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल
वहीं CM पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार के बाद देहरादून मेयर की कुर्सी पर भी सिफ़ारिशों-दबावों को झिड़क के युवा सौरभ थपलियाल को टिकट थमा दिया। महापौर बनने की दौड़ में शामिल सुनील उनियाल गामा-सिद्धार्थ अग्रवाल-अनिल गोयल-पुनीत मित्तल-विशाल गुप्ता,धीरेन्द्र पँवार 38वें National Games के मौसम में शुरू Sprint Race की Finish Line पर पहुँचने से पहले ही हाँफ के धराशाई हो गए। आला कमान ने मुख्यमंत्री के Veto Power का सम्मान किया।
गामा को एक वक्त Mayor टिकट की होड में अचानक आगे माना जा रहा था। पूर्व CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत की PSD से मुलाकातों ने इसके आसार को और मजबूत कर दिया था। गामा को पिछली बार TSR (Senior) के CM रहते ही Mayor का टिकट मिला था। गामा उनके खासे करीबी माने जाते हैं। शहर में पहाड़ी मूल के वोटरों की तादाद को देखते हुए ये संभावना प्रबल थी कि BJP और मुख्यमंत्री गैर पहाड़ी या वैश्य समुदाय से प्रत्याशी तलाशने का जोखिम शायद ही लेना चाहे।