Uttarakhand Nikay Chunav: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, देखें किसे दी जिम्मेदारी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव Uttarakhand Nikay Chunav की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है।

विकासनगर-रामपुर-पाडली गुर्जर से इन्हें मिली कमान

भाजपा चुनाव समिति की ओर से पाडली गुर्जर नगर पंचायत सीट से ओबीसी महिला के लिए चांदनी को प्रत्याशी चुना गया है, जबकि रामपुर नगर पंचायत से परवेज आलम भाजपा के प्रत्याशी चुने गए, इसके अलावा जोशीमठ, डीडीहाट व विकासनगर के प्रत्याशी भी घोषित कर दिए गए है। जबकि अभी कई अन्य प्रत्यशियों की घोषणा बाकी है।

कल आएगी मेयर की लिस्ट

रिपोर्ट की माने तो उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव Uttarakhand Nikay Chunav को लेकर बीजेपी आज 28 दिसंबर शनिवार देर रात को पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. वहीं कल मेयर कैंडिडेस की भी लिस्ट आ सकती है. बता दें कि कल शुक्रवार 27 दिसंबर को कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है।

मनवीर सिंह चौहान ने कही ये बात

वहीं पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर एवं उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज व हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर , लंडोरा, पीरान कलियर एवं उधम सिंह नगर की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जायेगा। इसके अलावा नरेंद्र नगर मे परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं । किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *