नरेश बंसल ने किया सनातन संस्कृति और मातृ शक्ति से नफरत को लेकर कांग्रेस से सवाल
खबरनामा/देहरादून: भाजपा ने पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया है । प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दावा किया कि मोदी जी की दोनो सभाएं पांचों उम्मीदवारों के 5 लाख से अधिक मतों से जीत की गारंटी है । उन्होंने प्रियंका वाड्रा के दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, मोहब्बत की दुकान का दावा करने वालों को सनातन संस्कृति और मातृ शक्ति से नफरत क्यों है ? क्यों राज्य में एक भी महिला को उम्मीदवारी के योग्य नहीं माना, क्यों महिला अपमान पर अपनी पार्टी में वो क्यों नहीं लड़ते हैं।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रिस्पना पुल स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बंसल ने कहा, जिस तरह युवाओं, मातृशक्ति, पूर्व सैनिक, सर्व समाज समेत देवभूमि के सभी वर्गों ने लाखों की संख्या में पहुंचकर अपना आशीर्वाद मोदी जी को दिया उसके लिए सभी का पार्टी बहुत बहुत आभार व्यक्त करती है । उन्होंने कहा, आईडीपीएल मैदान में कल जिस तरह का सैलाब उमड़ा, वह दर्शाता है कि लोकतंत्र के महापर्व में देवभूमि पूरी तरह भाजपामय हो गई है। इससे पहले रुद्रपुर की रैली के बाद से समूचे मानसखंड और तराई के मैदानों में विकसित भारत निर्माण के पक्ष में लहर बह रही है ।
वहीं कल केदारखंड समेत समूची धर्मनगरी का ये रैला देखने के बाद, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में उतरे मोदी जी के पांचों सिपाहियों की प्रचंड जीत को दर्शाता है । उन्होंने कहा, यूं तो प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह ऐतिहासिक एवं युग परिवर्तनकारी कार्य किए हैं । उससे देवभूमि की जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद देने का मन पहले से ही बनाया हुआ था। लेकिन मोदी जी के प्रेरणाप्रद एवं ओजस्वी भाषण के बाद सभी सीटें 75 फीसदी से अधिक मतों से जीतना भी अब निश्चित हो गया है ।