देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि भारत के 13वें प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रीयो में से एक थे । उन्होंने कहा कि उनके मुकाबले का अर्थ शास्त्री भारत के इतिहास में कोई नहीं हुआ है ।
यही नहीं उन्होंने अर्थशास्त्री के रूप में अपनी प्रतिभा विश्व में स्थापित की और भारत को विश्व के विकासशील राष्ट्रों से विकसित राष्ट्रों में परिवर्तित कर दिया। उन्होंने डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन को भारत के 140 करोड लोगों की भरी स्थिति बताया।