निकाय चुनाव प्रत्याशियों के पैनल फाइनल, जल्द जारी होगी लिस्ट
देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा, कांग्रेस अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में जुटे हैं। इस बीच भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में निकाय चुनाव प्रत्याशियों के पैनल फाइनल कर दिया गया है। आज से निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरे राज्य में शुरू हो गई है। कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर के पद के लिए तहसील और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं। 30 दिसंबर तक प्रत्याशी सिटी तहसील और मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपना नामांकन करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में नगर निगम के 60 वार्ड में पार्षदों के पद के लिए नामांकन प्रक्रिया भी होगी। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से ही मेयर और पार्षद नामांकन कर सकेंगे। पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने को लेकर सुबह सही प्रत्याशियों में भीड़ देखी जा गई है। महिला और पुरुष प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीद कर अपनी तैयारी कर रहे हैं। नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदारों का कहना है कि चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। निकाय चुनाव 1 साल बाद लेट से हो रहा है। इसके बाद भी ये सभी उत्साहित हैं।
यह है निकाय चुनाव कार्यक्रम
- 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 तक नामांकन किया जा सकेगा।
- 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे से कार्य पूरा होने तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
- 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की तिथि रखी गई है।
- 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
- 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा।
- 25 जनवरी की सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, जो मतगणना संपन्न होने तक जारी रहेगी.