देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से जुड़ा बड़ा अपडेट है। अगर आप UKPSC Lower PCS अधिकारी बनना चाहते है तो उत्तराखंड में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) UKPSC Lower PCS के लिए आवेदन कर सकते है। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है पूरी डिटेल्स
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) UKPSC Lower PCS के आवेदन के लिए आज यानी 13 दिसंबर को लिंक आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। यूकेपीएससी लोअर पीसीएस भर्ती परीक्षा UKPSC Lower PCS के जरिए कुल 117 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
बताया जा रहा है कि इस भर्ती के तहत नायब तहसीलदार के 36 पद, उप कारापाल के 14 पद, पूर्ति निरीक्षक के 36 और विपणन निरीक्षक के 06 पद शामिल हैं। उम्मीदवार 10 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है। बताया जा रहा है कि कि लोअर पीसीएस भर्ती UKPSC Lower PCS के लिए चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन कर सकेंगे।
कैसे करें लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन
- सबसे पहले UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर UKPSC Uttarakhand Lower PCS Notification 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।